करेली: मां को बेटी ने दी मुखाग्नि, मासूम की बहन पूछती रही कहां ले जा रहे भाई को
नरसिंहपुर। सागर की ओर जा रही बेलगाम बस ने 3 साल के मासूम समेत उसकी बुआ को निर्ममता से कुचलकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे के इस घटनाक्रम ने देखने-सुनने वाले हर शख्स की आंखें नम कर दीं। वहीं महेंद्र वार्ड में दोपहर 2 बजे जब एक ही घर से दो शवयात्रा निकलीं तो लोग नम आंखों से उन्हें विदाई देने साथ मुकि्तधाम तक चले। मासूम सागर के शव को उनके बड़े पिता का बेटा गोद में लिए चल रहा था तो साथ में परिजन-परिचित स्व. श्रीमती उमाबाई विश्वकर्मा अर्थी को कांधा दिए चल रहे थे। मुकि्तधाम पहुंचने पर जहां मृतका की इकलौती बेटी नेहा ने शव को मुखागि्न दी तो वहीं मासूम का शव दफनाया गया। मुखाग्नि देने वाली नेहा का इकलौता सहारा उसकी मां ही थी, जो कि पिता बाबूलाल की मौत के बाद से मां के साथ अपने मामा सतीश विश्वकर्मा के घर पर रह रही थी।
अनुत्तरित रहे मासूम के सवाल
मासूम सागर की 7 वर्षीय बहन सोनम को जब परिजन समय से पहले स्कूल लेने पहुंचे तो वह अचानक कह उठी कि इतनी जल्दी क्यों आए हो। इसका जवाब किसी के पास नहीं था। इसके बाद जब सागर की शवयात्रा निकाली जा रही थी, तब भी वह लगातार रोते पूछती रही, मेरे भाई को कहां ले जा रहे हो। वह कब आएगा, मैं किसके साथ खेलूंगी। मासूम बिटिया को बताने वाला कोई नहीं था कि अब उसका भाई भगवान के पास चला गया है, वह कभी लौटकर नहीं आएगा। रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने भी नहीं। इनके माता-पिता सिर्फ रोते रहे, मुंह से शब्द भी नहीं निकल रहे थे।
क्या है घटनाक्रम
करेली शहर की महेंद्र वार्ड निवासी श्रीमती उमाबाई पति बाबूलाल विश्र्वकमर (48) अपने तीन वर्षीय भतीजे सागर पिता राकेश विश्वकमर के साथ भतीजी सोनम को स्कूल जाने टैक्सी तक छोड़ने जा रहीं थीं। टैक्सी में बिठाने के बाद लौटते वक्त ओवरबि्रज के पास सि्थत एक दुकान के सामने वे पहुंची ही थीं कि नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रही यात्री बस ने दोनों को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। इसके बाद बस चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और गंभीर रूप से घायल मानकर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जांच के दौरान चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देकर भागी बस को सुआतला पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि चालक फरार होने में कामयाब रहा। बस को करेली पुलिस अपनी हिरासत में ले रही है। पूरा घटनाक्रम आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।
इनका कहना है
करेली में महिला और एक बच्चे को रौंदने वाली बस एमपी 15 पीए 0621 को सुआतला पुलिस ने जब्त कर लिया गया था। चालक फरार हो गया था, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विपुल श्रीवास्तव, एसपी