कोरोना के कारण नहीं होगी इस साल अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा इस साल नही होगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यह अब साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के कारण इस यात्रा को रद्द किया जा रहा है। लेकिन छड़ी मुबारक का पूजन होगा। जम्मू और कश्मीर सरकार के राजभवन से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के चलते पनपी परिस्थितियों के आधार पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया कि इस वर्ष की श्री अमरनाथजी यात्रा को आयोजित करना और संचालन करना उचित नहीं है। आदेश में यात्रा को रद्द करने की घोषणा करने पर खेद भी व्यक्त किया गया है। इससे पहले जम्मू.कश्मीर प्रशासन ने 21 जुलाई से यात्रा आरंभ किए जाने की संभावना जताई थी। लेकिन कोरोना के कारण यात्रा का संचालन करना संभव नहीं हो पाया। सावन पूर्णिमा यानी तीन अगस्त तक पवित्र गुफा में सुबह.शाम की आरती चलती रहेगी। इसके साथ ही छड़ी मुबारक समेत सभी परंपराओं का निर्वहन होगा।