कंट्रोल रूम के संचालन हेतु दल का गठन

कक्ष क्रमांक 4 में आगामी आदेश तक कंट्रोल रूम की स्थापना

0
जिले में कोरोना कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतत निगरानी बनाये रखने की दृष्टि से जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में आगामी आदेश तक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। उक्त कंट्रोल रूम के संचालन हेतु दल का गठन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश सिंह तोमर कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी होंगे। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07792- 230681 है। इस संबंध में इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश को कलेक्टर   दीपक सक्सेना के अनुमोदन उपरांत डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर ने संशोधित कर नवीन आदेश जारी किया है। प्रभारी अधिकारी पूरे समय कंट्रोल रूम पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं कंट्रोल रूम में जो भी सूचना प्राप्त होगी उसे तत्काल कॉल रजिस्टर में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। कंट्रोल रूम के संचालन हेतु दल का गठन भी किया गया है।
जारी संशोधित आदेश के अनुसार प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कृषि अभियांत्रिकी नरसिंहपुर   राहुल साहू मोबाइल नम्बर 8104495662, दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक सहायक यंत्री आरईएस नरसिंहपुर   आकाश सूत्रकार मोबाइल नम्बर 9584715534, सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक उपयंत्री रा.आ.बा.लो.सा.न. संभाग नरसिंहपुर   आरपी डेहरिया मोबाइल नम्बर 9425419967 और रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक उपयंत्री रा.आ.बा.लो.सा.न. संभाग नरसिंहपुर   एडी शर्मा मोबाइल नम्बर 7987164197 कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी के साथ- साथ सहायक अधिकारी व कर्मचारियों को भी संलग्न किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat