मध्य प्रदेश में वापस हों बिना कैबिनेट के अध्यादेश, राष्ट्रपति शासन लगे

विवेक तन्खा एवं कपिल सिब्बल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा

0

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कुछ दिन पहले पारित दो अध्यादेशों को असंवैधानिक बताकर राजयसभा सदस्य और व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा एवं कपिल सिब्बल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र में नेताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि राज्यपाल से रिपोर्ट मंगाकर वे मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाएं। तन्खा ने कुछ दिन पहले भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बिना कैबिनेट के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा काम किए जाने पर गंभीर आरोप लगाए थे। पत्र में मांग की गई है कि मध्य प्रदेश सरकार को संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत तुरंत कम से कम 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने के निर्देश दें। बिना कैबिनेट के सरकार द्वारा पारित मध्य प्रदेश विनियोग (लेखानुदान 2020) अध्यादेश और मध्य प्रदेश वित्त अध्यादेश को वापस कराया जाए। इनमें से एक में सरकार ने कैबिनेट और विधानसभा द्वारा कर्ज लेने की 3000 करोड़ रुपये की सीमा को बिना कैबिनेट व विधानसभा के पारित कर लिया था, जिसे कांग्रेस सांसदों ने असंवैधानिक बताया है।कांग्रेस सांसदों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शपथ के 28 दिन बाद भी कैबिनेट गठित नहीं होने पर भी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि राज्य में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाली यह टास्क फोर्स राज्य सरकार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सलाह देने के लिए बनाई गई है। कांग्रेस सांसदों ने कहा है कि मध्यप्रदेश में संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह टूट गई है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat