हरियाली तीज व चंदशेखर आजाद की जन्मजयंती पर वृहद वृक्षारोपण
नरसिंहपुर। स्वदेशी अभियान जिला नरसिंहपुर महाकौशल प्रान्त के तत्वाधान में हरियाली तीज व चंदशेखर आजाद की जन्मजयंती के अवसर पर ग्राम डाँगीढाना में सरस्वती शिशु मंदिर , हायर सेकेंडरी स्कूल, व श्मशान घाट परिसर में फलदार व छायादार वृक्षो का रोपण किया गया ।वृक्षारोपण के पश्चात सभी स्वयंसेवको व ग्राम के वरिष्ठ जनों द्वारा पौधों का संरक्षण व अपने जीवन मे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए संकल्प लिया गया।
निरंतर रूप से समाज मे स्वदेशी वस्तुयों को अपनाने के लिए स्वदेशी स्वावलंबन अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है पूर्व में स्वदेशी अभियान के द्वारा चीनी वस्तुयों का बहिष्कार व चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन आदि कार्यक्रम किये गए है ।ग्राम डांगीढाना के वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक व समाजसेवी सुनील कोठारी , पी.जी. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर, के भट्ट , खण्ड संयोजक अजय दादा पटेल सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष अनुरूद्ध पटेल, माधव ग्राम भारती के जिला समन्वयक गोविंद किरार , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह संजय पटेल , अनुरेश जी , नवनीत ऊमरे , कार्तिक विश्वकर्मा , सतीश झारिया, जितेंद्र ठाकुर, आदित्य झारिया , प्रह्लाद पटेल दिनेश सींगोतिया, मनोज पटेल मुड़िया व सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक गोविंद सींगोतिया , चन्द्रप्रकास कहार , हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक सरदार पटेल, डी. के विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।