जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आमंत्रित अतिथियों ने दिये सुझाव

शुगर मिलों में गन्ना किसानों का भुगतान लंबित

0
जिले में कोविड- 19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ   केके भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सहभागिता से कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आने वाले समय में वायरस को फैलने से बचाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करना था।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, डिप्टी कलेक्टर   डीएस तोमर, ठाकुर राजीव सिंह, लालसाहब जाट,   रामनारायण सोनी,  दीपक कौरव,   राजेश तिवारी,   केएस ठाकुर,  विष्णु प्रसाद टेंटवाल, श्रीमती अंजना त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अतिथियों द्वारा सुझाव स्वरूप कहा गया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है, किंतु कुछ उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी में अनियमिततायें हो रही हैं, इसे ठीक करना आवश्यक है। किसानों में भ्रम फैल रहा है कि गेहूं खरीदी का भुगतान विलम्ब से होगा, अत: शासन द्वारा भ्रम को दूर करते हुए गेहूं खरीदी का समय पर भुगतान किया जाये और गेहूं का परिवहन समय पर हो। इसके अलावा शुगर मिलों में गन्ना किसानों का भुगतान लंबित है, इसे किसानों को प्रदान किया जाये। नरसिंहपुर- सागर मार्ग की चेक पोस्ट तीतरपानी में और अधिक सुरक्षा बल बढ़ाया जाना प्रतीत होता है। प्रशासन द्वारा पेट्रोल पम्प संचालकों को पेट्रोल/ डीजल विक्रय करने का समय बढ़ाया जाना उचित होगा। इसके अलावा सरपंच, सचिव के साथ- साथ जिला और जनपद सदस्यों की अनुशंसा पर भी पेट्रोल- डीजल विक्रय की अनुमति दी जानी चाहिये। आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में और वृद्धि की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत बरमानकलां और करेली में शराब की अवैध बिक्री प्रारंभ है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिये। पीडीएस दुकानों पर अभी तक कितना राशन वितरण किया गया है, इसकी भी रोजाना मॉनीटरिंग हो। आर्थिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए दीहाड़ी मजदूरों को कार्य करने के लिए छूट देना उचित होगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री भार्गव ने कहा कि गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए सेक्टर ऑफिसर और राजस्व अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आबकारी एक्ट के तहत पुलिस विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। गन्ना कृषकों को शुगर मिलों से भुगतान समय पर हो, इसके लिए निर्देशित किया जायेगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat