कोरोना संदिग्ध की मौत, अंतिम संस्कार किया गया कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत्

0

नरसिंहपुर। कोरोना संदिग्ध की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार कोविड-19 के समस्त प्रोटोकाल के तहत किया गया। हालाकि संदिग्ध व्यक्ति के सेम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई लेकिन संदिग्ध होनेे की वजह से एहतियातन उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकाल के तहत् किया गया। इसके पूर्व भी सदर मढ़िया के पीछे एक संदिग्ध की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार प्रोटोकाल के तहत् कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत् किया गया था जिसकी कोरोना रिपोर्ट बाद में निगेटिव पाई गई थी।
आज हुई मृत्यु के संबंध में 
अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि तहसील गोटेगांव के ग्राम कमती इमलिया के दो व्यक्तियों को 27 जुलाई को कोरोना संदिग्ध के रूप में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इन व्यक्तियों के सेंपल लेने के उपरांत रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की 28 जुलाई को मृत्यु हो जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कोविड- 19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat