देश में पहली बार पत्रकारों को विधानसभा से रूबरू कराएँगे अध्यक्ष, उठाएंगे खर्चा

journalist welfare

0

 

नरसिंहपुर। विधानसभा कैसे चलती है, इसमें कौन-कौन अधिकारी-कर्मचारी काम करते हैं? विधानसभा में किस तरह से विधायक सवाल उठाते हैं? विधानसभा का भवन कैसा है….आदि जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए नरसिंहपुर जिले के पत्रकारों को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने ख़ास पहल की है। इसके अंतर्गत जिले के पत्रकारों को प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा भवन का भ्रमण कराया जाएगा। यहाँ पत्रकारों को रहने, खाने से लेकर शैक्षणिक भ्रमण तक का खर्चा विधानसभा अध्यक्ष के जिम्मे होगा। संभवतः देश में नरसिंहपुर पहला जिला है जहाँ पहली बार इस तरह की अनूठी 

पहल पत्रकारों के लिए की गयी है।

विधान सभा अध्यक्ष ने ये घोषणा बुधवार को पत्रकारों से सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात के दौरान की। इस सम्बन्ध में जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय आजाद ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की इस पहल का मुख्य उद्देश्य नरसिंहपुर के पत्रकारों को विधायी प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ एक स्वच्छ माहौल और सा

सभी फोटो : राजेश दुबे

मंजस्यपूर्ण माहौल का निर्माण करना है। निश्चित रूप से ये महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय पहल है। अभी तक इस तरह की कोई योजना या पहल संभवतः देश के किसी राज्य में नहीं की गयी है। श्री आजाद ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा के अनुसार एक बार में 11 पत्रकारों को विधानसभा का भ्रमण कराया जायेगा। इन पत्रकारों के चयन की जिम्मेदारी भी वरिष्ठ पत्रकारों को सौंपी गयी है। भ्रमण के लिए पत्रकारों का चयन होने के बाद इनके नामों की सूची विधान सभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। जो की भोपाल पहुँचने वाले पत्रकारों के रहने, खाने और भ्रमण की सभी सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे।

पत्रकारों का सम्मान, साथ में किया भोज
स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद होटल अमर गार्डन में विधानसभा अध्यक्ष सभी पत्रकारों के साथ सहजता से मिले। इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकारों का सम्मान भी किया। सौहार्द्रपूर्ण मुलाकात के साथ पत्रकारों के साथ उन्होंने सहभोज भी किया। चर्चा के विस अध्यक्ष ने पत्रकारों की समस्या के निराकरण के लिए हर समय तत्पर रहने का भरोसा भी दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त तिवारी की विशेष उपस्थिति रही।
इनकी रही विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर साहू, डॉ संजीव चांदोलकर, पंडित नरेंद्र अवस्थी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, युवा नेता प्रीतिराज प्रजापति, एड देवेंद्र गोस्वामी आदि की उपस्थिति विशेष रही।
सरकारी मद से बनेगा पत्रकार भवन
सौहार्द्र पूर्ण मुलाकात के बाद दुसरे दिन विस अध्यक्ष ने पत्रकारों के हित में पुनः पहल करते हुए सरकारी मद से पत्रकार भवन बनवाने की घोषणा की। जिसका सभी पत्रकारों ने तहे दिल से स्वागत किया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन बनाने की मांग करीब डेढ़ दशक से की जा रही थी। पुनः यह मांग होने पर गुरुवार 13 फरवरी को विस अध्यक्ष ने पत्रकार भवन बनवाने की घोषणा कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat