करेली में भैया, भाभी संग देवर सुदीप पर हो गई एफआईआर, एक को अपडाउन महंगा पड़ा
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
नरसिंहपुर। इंदौर से बाइक चलाकर चेकपोस्टों को चकमा देकर करेली पहुँचने वाले दो युवकों समेत एक महिला के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली है। कुसमी के रहने वाले ये लोग आपस में सगे रिश्तेदार हैं। इनमें एक महिला का पति है तो दूसरा देवर। जानकारी के अनुसार कुसमी गाँव के रहने वाले सुदीप पिता गोविन्द प्रसाद दुबे 22 वर्ष, संदीप पिता गोविन्द प्रसाद दुबे 32 वर्ष और नीतू दुबे पति संदीप दुबे बीती 21 अप्रैल को चोरी-छिपे बाइक से उदयपुरा के रास्ते चेकपोस्टों को चकमा देकर अपने गाँव कुसमी पहुँच गए थे। इस बात की जानकारी जब गांववालों को हुई तो उन्होंने विरोध किया और अस्पताल में जांच कराने कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने पर जब चिकित्सकों ने इन्हें सरकारी कोरन्टाइन में जाने कहा तो इन्होने साफ़ मन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 188 , 269 , 270 , 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
ये भी पढ़ें :चकमा देकर बाइक से करेली पहुंचे तीन इंदौरियंस, इनमें दो युवक, एक महिला
अपनी ऐंठ में इंदौर अपडाउन कर रहा था युसूफ
करेली के सुभाष वार्ड में रहने वाला युवक युसूफ पिता वहीद खान गैरकानूनी तरीके से ऐंठ दिखाकर पहले इंदौर से करेली आया फिर करेली से इंदौर गया। इस बात की जानकारी होने पर करेली पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 188 , 269 , 270 , 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।
सुरक्षाकर्मियों को मत दिखाना प्रभाव, वरना हो जाएगी एफआईआर
चोरी-छिपे बाहर से आने वालों पर अब कार्रवाई ही होगी
इंदौर-जबलपुर समेत अन्य जिलों से चोरी-छिपे आ रहे लोग नरसिंहपुर के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ अब हम कानूनी कार्रवाई ही कर रहे हैं। करेली में हमने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यदि आपके पास कोई बाहरी व्यक्ति आया है तो उसकी जानकारी दें।
डॉ गुरूकरण सिंह, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर