लाक डाउन में शराब दुकाने बंद करने के लिए अखिल विश्व हिंदू एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। अखिल विश्व हिंदू एकता मंच की करेली नगर इकाई के द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपर कलेक्टर नरसिंहपुर मनोज ठाकुर को लॉकडाउन में शराब दुकाने सहित अन्य मादक पदार्थों की विक्री पर प्रतिबंध रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीजों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में प्रत्येक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है,जिसको आम जनता,व्यापारी सहित अन्य लोगों ने कोरोना वॉयरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि स्वीकार भी किया है।किंतु जिला प्रशासन के आदेश में जहाँ एक ओर शराब दुकान को खोलने की अनुमति प्रदाय की गई है तो दूसरी ओर धार्मिक स्थल,व्यापारिक प्रतिष्ठानों,लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है,जोकि न्याय उचित नही है,जिसमें आम जन सहित व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
देश,प्रदेश में नशे के कारण ही अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है,नई पीढ़ी का नशे की गिरफ्त में आने से उनका भविष्य अंधकारमय होने की कगार पर है।और शराब पीने के बाद शराबी से लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के पालन की उम्मीद भी नही की जा सकती है।प्रशासन का ध्यान इन सभी दुष्परिणामों के ओर केंद्रित कराते हुए नशीले पदार्थों की दुकाने भी बंद कराने की मांग की।ज्ञापन सौंपते समय अखिल विश्व हिंदू एकता मंच के सदस्य उपस्थित रहे।