अचानक किए गए लाकडाउन के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

0

नरसिंहपुर। युवा कांग्रेस द्वारा नगर और जिले में गरीब और आमजनों, मजदूरों हेतु सत्याग्रह आयोजित किया गया जिसमें युवा कांग्रेस के पदाधिकरियो, कार्यकर्ताओ सहित आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। यह सत्याग्रह जिला प्रशाशन द्वारा अचानक लगाय गए लॉक डाउन के विरोध में किया गया। लाक डाउन की वजह से आम दुकान बंद का आदेश था जबकि शराब की दुकान खुली है साथ ही जिले में खनन भी जारी है ।

सत्याग्रह में प्रशाशन से 4 दिन के लॉक डाउन में गरीब, आमजन, फुटपाथ व्यापारी, फल एवं मिठाई के विक्रेताओं के नुकसान पर मुआवजा देने की मांग रखी । साथ ही जिले की शराब दुकानें और खनन को बंद करने की बात की और जिला प्रशासन से बारिश ना होने की दशा में जिले को सुखा ग्रस्त घोषित कराने हेतु उचित कार्यवाही की मांग की गई।
उक्त सत्याग्रह सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकताओं द्वारा अपने अपने घर पर कोरोना के नियमो के साथ किया गया। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव अतुल चौरसिया, प्रदेश महासचिव अर्पित राय तेंदूखेड़ा, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अमित राय गोलू, युवा नेता विशाल राय, युवा कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश समंवयक प्रियंक कहार, आई टी प्रदेश समंवयक अंकुर बटरी, पार्षद स्वतंत्र नेमा , विधानसभा अध्यक्ष ईशान राय, युवा नेता रमन पटेल, युवा कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष गोल्डी खान, अमित श्रीवास्तव, शिवम पाठक, आज़ाद खान, शरद नेमा, विवेक सोनी, प्रशांत राठोर, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक सोनी, सोनू मेहरा आदि ने सत्याग्रह में हिस्सा लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat