नरसिंहपुर: टट्टा पुल के पास पलटी बस, दो की दर्दनाक मौत, 30 से ज्यादा घायल
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर शनिवार दोपहर एक ओवरलोड मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीस से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। बस एमपी 49 पी 0431 नरसिंहपुर से गाडरवारा जा रही थी। एसपी अमित कुमार को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्टेशनगंज व कोतवाली पुलिसबल पहुंचाया गया। आठ 108 एंबुलेंस के जरिए कई फेरे में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिन यात्रियों की मौत हुई है उनके नाम देवांश पिता वीरेंद्र जाटव आठ साल, ग्राम खैरूआ व पुष्पेंद्र पिता दयाराम विश्वकर्मा 24 वर्ष मवई पिपरिया बताया गया है। वहीं घायलों के नाम रितिका तीन वर्ष व चांदनी पिता गोपाल कुशवाहा दो वर्ष उमरधा बनखेड़ी, रोशनलाल पिता मूलचंद कोरी सात कल्याणपुर, नरबदीबाई पति रोशनलाल कोरी 65 कल्याणपुर, पार्वती पति लल्लू प्रजापति 60 कठौतिया, लक्ष्मी पति लखन प्रजापति 40 खिरवा जबलपुर, ममताबाई पति वीरेंद्र यादव 30, खैरुआ तेंदूखेड़ा, वीरेंद्र पिता शिब्बू जाटव 35 खैरुआ तेंदूखेड़ा, पूरनलाल पिता भजनलाल 42 डुडवारा मुंगवानी, हरिकिशन पिता दमन सेन 70 लिघारी मुंगवानी, अनीता पति मुल्लू नौरिया 35 बारहबड़ा, मनोबाई पति छुट्टन बसोर 40 पनारी, सीमाबाई पति मुकेेंद्र ठाकुर 38 आमगांवबड़, प्रशांत पिता महेश साहू 18 श्रीनगर गोटेगांव, हल्के पिता उदयराम लोधी 45 करेली बस्ती, सरस्वती पति पन्नालाल गौंड़ 40, कुटरी, मुन्नीबाई पति सरदार धानक 50 खमरिया जरजोला, शहीद खान 29 बरांझ खमरिया, शरीफ खान पिता शहीद खान एक वर्ष, शाहजहां पति शहीद खान 21 बरांझ खमरिया, राकी पित रमेशलाल नागवंशी 23 कटनी माधवनगर, गीता पिता सुखराम ठाकुर 40 रीछा बताए गए हैं। बस के चालक कंडक्टर कौन थे, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। अनुमान है कि घायलों में ये शामिल हो सकते हैं। पलटी बस से घायलों को निकालने पुलिस ने नगरपालिका नरसिंहपुर से क्रेन मंगवाई थी। जिससे बस को सीधा किया गया। फिलहाल पुलिस ने चालक-कंडक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरटीओ के पोर्टल एमपी ट्रांसपोर्ट में दर्ज जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस करेली के शास्त्री वार्ड निवासी हरिओम सिंह रघुवंशी की थी। बस की सवारी संख्या ड्राइवर मिलाकर कुल 25 थी, लेकिन इसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।