प्रशासन की क्वारंटाइन कराने को लेकर होटल व्यवसायियों से चर्चा बेनतीजा

0

नरसिंहपुर। जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर पर रहने समेत खाने-पीने के इंतजाम पर जिला प्रशासन को भारी-भरकम खर्च वहन करना पड़ रहा है। इस खर्चे को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सक्षम व्यक्ति को उसके खर्चे पर निजी होटलों में किराए के कमरे उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस पर चर्चा के लिए रविवार दोपहर जिला मुख्यालय के करीब आधा दर्जन से अधिक होटल व्यवसायियों को बुलाया गया। अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक में कारोबारियों से कहा गया कि यदि कोई सक्षम व्यक्ति होटल में रुकना चाहे तो उसके रहने व खानपान का प्रपोजल तैयार करके दें। हालांकि इस प्रस्ताव पर होटल व्यवसायियों का कहना था कि यदि उनकी पूरी होटल बुक होती है तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, एक या दो पेशेंट के लिए कमरे की व्यवस्था करना उनके लिए इसलिए मुमकिन नहीं है, क्योंकि मरीज यदि कमरे से बाहर आया तो अन्य लोग भी प्रभावित हो सकते हैं। एक-दो व्यक्तियों के कारण आम ग्राहक होटल से दूरी बना सकता है। करीब एक-डेढ़ घंटे की ये चर्चा भले ही बेनतीजा रही हो, लेकिन प्रशासनिक आस बरकरार है। बहुत से छोटे होटल, गार्डन जिला प्रशासन के इस प्रपोजल पर विचार कर रहे हैं। जिले के अन्य कारोबारी भी इस ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं। बशर्ते उनके होटल के रूम में टॉयलेट अटैच होना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat