पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। राम मंदिर के भूमिपूजन के एक दिन पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को प्रदेश भर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के सरकारी निवास पर सुबह 11ः15 बजे हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। कमल नाथ द्वारा हनुमान जी की पूजा आराधना के बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कमल नाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज खुशी का दिन है।हमने प्रदेश की खुशहाली, उन्नति, समृद्धि को लेकर हनुमान जी का पूजन व पाठ किया। हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं। राजीव गांधी जी ने 1985 में इसकी शुरुआत की, 1989 में शिलान्यास किया। राजीव जी के कारण ही राम मंदिर का सपना आज साकार हो रहा है। आज राजीव जी होते तो यह सब देखते। हम राम मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश की जनता की और से 11 चांदी की शिला भेज रहे हैं।