कोविड केयर सेंटर व कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण

0

नरसिंहपुर।  कलेक्टर वेद प्रकाश ने तेंदूखेड़ा में कंटेनमेंट क्षेत्रों और कोविड- केयर सेंटर का बुधवार को निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों की व्यवस्थायें देखी और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। यहां कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया और पौधरोपण का अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम द्वारा लगाये गये पेड़- पौधों की प्रशंसा की।
कलेक्टर  वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की समझाइश दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें। हाथों को साबुन- पानी से बार- बार धोते रहें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शासन की गाइडलाइन पर पूरी गंभीरता से अमल करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरएस राजपूत, एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार  लाल शाह जगेत, डॉ. रामेश्वर पटेल, डॉ. हरिकृष्ण मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat