देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, 1147 मृत, रिकवरी रेट महज 25 प्रतिशत

देश में बढ़ रहे कोरोना मरीज

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार हो गई है। बीते 24 घंटों में 1993 संक्रमित बढ़े हैं और 73 की मौत हुई है। इस संक्रमण से मरीजों का रिकवरी रेट भी 25.37% हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के अब तक 35043 मामले सामने आए हैं। 8889 मरीज ठीक हुए हैं। इस महामारी से अब तक 1147 की मौत हुई है। 25007 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हुई है।

हफ्ते में एक दिन खुलेंगी किराना दुकान, बाइक पर एक, कार में बैठ सकेंगे सिर्फ दो लोग,

दुल्हन के साथ फेरे लेने की जल्दी, नरसिंगपुर चेक पोस्ट से वापस हुई बारात

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat