नरसिंहपुर: असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

नरसिंहपुर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु  नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध  ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
विगत दिवस जिले के विभिन्न थानों में 14 आरोपियों से 210 लीटर कच्ची महुआ शराब, 578 पाव देशी शराब, 63 पाव अंग्रेजी शराब जप्त एवं 2500 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट किया गया।

👉 अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही :-
➡️ थाना करेली :- अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना करेली पुलिस द्वारा आरोपी शक्ति कुचबुंदिया पिता रमेश कुचबुंदिया उम्र 45 वर्ष निवासी हनुमान वार्ड, करेली के कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 6000 करीब रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत पंजीवद्ध किया गया है। इसी प्रकार आरोपी धनकुवर बाई, निवासी पिपरिया बरोदिया से 15 पाव देशी शराब, शराब जप्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत पंजीवद्ध किया गया है।
➡️ थाना गाडरवारा :- थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आरोपिया ललिता कुचबंदिया के कब्जे से 4 कुप्पों में अवैध रूप से रखी 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 6,000 रूपये समक्ष गवाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी । मौके पर आरोपिया ललिता कुचबंदिया को गिरफ्तार कर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 268/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा लगभग 2000 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन भी नष्ट किया गया है। इसी प्रकार आरोपी राजकुमार पिता वैजनाथ पारधी उम्र 35 साल निवासी बरांझ के कब्जे लगभग 15 पाव अंग्रेजी शराब जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
➡️ थाना गोटेगांव :- मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि चौकी प्रभारी झौतेश्वर अंतर्गत ग्राम श्रीनगर बाजार के समीप मुकेश साहू पिता रामलाल साहू उम्र 38 वर्ष होली को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब अपने घर पर स्टॉक करके रखा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान में दबिश दी गई जहां मुकेश पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचते हुए घर की तलाशी ली गई जहां 60 पाव देशी शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ग्राम उमरिया निवासी नीलेश यादव पिता भज्जू यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया के घर पर दबिश दी गई जिसके कब्जे से 110 पाव देशी शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ग्राम पोनिया निवासी आरोपी पंचम पिता सुन्दरलाल पटैल के कब्जे 20 पाव देशी शराब जप्त करते हुए तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तीनों आरोपियों से कुल 190 पाव देशी शराब जप्त की गयी है।
➡️ थाना तेन्दूखेडा :- थाना तेन्दूखेडा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी दिनेश उर्फ दिन्नू पिता प्रेम सिंह राजपूत ग्राम हीरापुर थाना तेन्दूखेडा के कब्जे से 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 135/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है। इसी प्रकार आरोपी कडोरी पिता लक्ष्मण लोधी निवासी ग्राम गंगई थाना तेन्दूखेडा के कब्जे से 20 पाव देशी शराब जप्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 137/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
थाना ठेमी :- थाना ठेमी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी अभिषेक पिता फूल सिंह पटैल, उम्र 23 साल एवं गोविन्द पिता नेतराम पटेल उम्र 30 साल दोनों निवासी कंघरापुर के कब्जे से 320 पाव देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 127/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
थाना पलोहा :- थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी पप्पू पिता मग्घा धानक उम्र 35 साल निवासी निरंजन वार्ड थाना पलोहा के कब्जे से 48 पाव अंग्रेजी (गोवा) शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
थाना सुआतला :- थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी भूपेन्द्र पिता छिदामी लाल लोधी उम्र 35 साल निवासी जगन्नाथपुर के कब्जे से 15 पाव देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 110/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
थाना स्टेशनगंज :- थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी हेमंत पिता टेक सिंह पटेल उम्र 50 साल निवासी चौराखेडा के कब्जे से 18 पाव देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत आपरेशन प्रहार चलाया जाकर जिले के अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा, एसडीओपी नरसिंहपुर, श्रीमति मोनिका तिवारी, एसडीओपी, गोटेगांव श्रीमति भावना मरावी एवं एसडीओपी तेन्दूखेडा मधुर पटेरिया एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि जिले में अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाही की जावे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat