किराना दुकान, जनरल स्टोर्स पर ग्राहकों की खिचेंगी फोटो, इन लोगों को न भेजें दुकान पर
किराना, जनरल स्टोर्स की दुकानें 5, 6 व 7 मई को खुलेंगी, रोज मिलेगा पेट्रोल
नरसिंहपुर। जिले में किराना दुकानें व जनरल स्टोर्स 5 से 7 मई तक तीन दिन के लिए सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी। इन दुकानों पर जो भी ग्राहक पहुंचेंगे उनकी फोटो दुकानदारों को उतारनी पड़ेगी। हालांकि जिन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें यह सब करने से मुक्ति दी गई है। ये आदेश शनिवार दोपहर जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। नृसिंह भवन में आयोजित पेट्रोल एसोसिएशन व किराना व्यापारी और सब्जी फल विक्रेताओं के साथ बैठक में जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर्स, आटा चक्की की दुकानें 5, 6 एवं 7 मई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी। इसके बाद हर हफ्ते प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति होगी, यह क्रम 23 मई तक टोटल लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगा। आम नागरिकों को 3 मई रात 9 बजे से 4 मई की रात 9 बजे तक अपने निजी दोपहिया-चारपहिया वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद 5 मई से पेट्रोल पंप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें: देश में मानवता की मिसाल कायम कर रहा नरसिंहपुर का ये किसान
किराना-जनरल स्टोर्स के लिए ये हैं अनिवार्य नियम
– किसी भी स्थिति में सामग्री का विक्रय काउंटर से ही किया जाएगा।
– ग्राहकों के हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाइजर की व्यवस्था दुकान संचालक को करनी होगी।
– ग्राहक दुकान के अंदर किसी भी सामान को नहीं छू सकेंगे।
– दुकान पर साफ शब्दों में लिखना होगा कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को सामान नहीं बेचा जाएगा।
– ऐसे दुकानदार जिनके दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें चालू रखना होगा। यह भी ध्यान रखना होगा कि दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगने के दौरान भीड़ की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही साथ उन्हें थोड़ी- थोड़ी अवधि में ग्राहकों की लाइन की फोटो भी लेनी होगी।
ये भी पढ़ें: दामाद की कर रहे थे सेवा, पुलिस ने ससुरालवालों पर दर्ज कर ली एफआइआर
फल-सब्जी बेचने चिंहित होंगे स्थान, इनका रखना होगा ध्यान
फल-सब्जी विक्रेताओं से चर्चा करते हुए जिला दंडाधिकारी ने कहा कि थोक विक्रेता अपने फुटकर विक्रेताओं से आवश्यक सुझाव प्राप्त कर लें, ताकि नागरिकों को सब्जी एवं फल की उपलब्धता प्रदान करवाई जा सके। इसके लिए सीएमओ, एसडीएम, एसडीओपी नगर में कुछ ऐसे स्थान भी चिन्हांकित कर लें, जहां सब्जी एवं फल की दुकानें लगवाकर सामान विक्रय कर सकें। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाना अनिवार्य होगा। फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके भी विशेष इंतजाम करने होंगे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जिले में होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत जारी रहेगी। बैठक में एडीएम मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसडीएम एमके बमनहा सहित पेट्रोल एसोसिएशन के सदस्य, किराना व्यापारी एवं सब्जी-फल विक्रेता मौजूद थे।