रतलाम में ठगी करने वाली दुल्हन गिरफ्तार
रतलाम। बांसवाड़ा जिले के सैलाना बायपास स्थित मॉडल स्कूल कन्या परिसर के पास सड़क किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने के मामले में पुलिस ने शादी कर लूटकर भागने वाली दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। मैरीज ब्यूरो के माध्यम से वह एक गिरोह के साथ मिलकर शादी कर कुछ दिन साथ में रहने के बाद भाग जाती थी। इस काम के लिए उसे दस हजार रुपए मिलते थे।
घटना वाली रात ठगी करने वाली महिला युवक के साथ कार में बैठकर इंदौर के लिए निकली थी। रास्ते में कुछ गड़बड़ लगा तो उनका आपस में विवाद हुआ, तो महिला तथा उसका साथी युवक को बांसवाड़ा टोलनाके से पहले उतारकर भाग निकले। अवसाद में अाए युवक ने बायपास के समीप पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में मैरिज ब्यूरो संचालक मुकेश जोशी व अन्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज होने व घटनास्थल भी बांसवाड़ा जिले का होने से सैलाना थाने में मर्ग कायम करने के बाद रतलाम पुलिस ने पूरा मामला बांसवाड़ा जिले के सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है।
शुक्रवार को एसपी गौरव तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 29 जुलाई की सुबह 29 वर्षीय युवक महेंद्र पिता मोतीलाल कलाल निवासी गलकिया थाना सदर जिला बांसवाड़ा का शव पेड़ पर लटका मिला था। शिनाख्ती के दौरान उसकी जेब से दो मोबाइल और 4500 रुपये मिले थे। स्वजन ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को धार निवासी मीनाक्षी से महेंद्र की शादी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से कोर्ट में हुई थी।