मंदिर में चढ़ावे के सोने को लेकर समिति के सदस्य तथा अध्यक्ष आमने सामने, समिति सदस्यों ने की गोविंदपुरा पुलिस को शिकायत
भोपाल। श्रीकृष्ण मंदिर और अयप्पा मंदिर में अध्यक्ष और समिति के सदस्य आमने सामने आ गए हैं। समिति के सदस्यों ने गोविंदपुरा पुलिस को शिकायत की है। मंदिर समिति के सदस्यों का यह आरोप है कि मंदिर में चढ़ाये गए सोने चांदी का हिसाब मांगने पर अध्यक्ष ने हिसाब में निल लिख दिया गया हैं, जबकि मंदिर के अध्यक्ष इस बात से इंकार कर रहे हैं उनका कहना है कि उन्हे बदनाम करने की साजिश है। भेल क्षेत्र में पिपलानी में अयप्पा और खजुरीकला में श्रीकृष्ण मंदिर से तीन करोड़ का भक्तों द्वारा चढ़ाया गया सोना गायब होने की शिकायत गोविंदपुरा पुलिस को की गई है। दोनों ही मंदिर मलयाली समाज के हैं। मंदिर कमेटी के सदस्यो ने अध्यक्ष एसए पिल्लई पर आरोप लगाते हुए उन्हें इसके लिए जिम्मेदार बताया है। सदस्यों का आरोप है कि अध्यक्ष से जब दोनों मंदिरों में चढ़ाए गए सोने.चांदी का हिसाब मांगा तो उन्होने बैलेंस सीट पर निल दिखा दिया। वहीं अध्यक्ष एसए पिल्लई का कहना है कि मंदिर अच्छे से चल रहे हैं। उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है।
वहीं इस मामले में सीएसपी गोविंदपुरा ने बताया कि अयप्पा मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष के खिलाफ सोना हेराफेरी की शिकायत मिली है। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा कि सदस्यों ने जो आरोप लगाये है उनमें कितनी सत्यता है।