सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 से, अभिभावकों के लिए अनिवार्य एडवायजरी जारी
cbse 10th-12 exam
नरसिंहपुर। केंद्रीय विद्यालय संगठन समेत जिले के सभी सीबीएसई से सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों में 15 फरवरी से १०वीं -१२वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बार सीबीएसई ने परीक्षाओं के लिए स्ट्रूडेन्ट्स के लिए कुछ नियम लागू किये हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य किया गया है। इन नियमों का पालन कराने के लिए सीबीएसई ने अभिभावकों पर जिम्मेदारी डाली है। इसी के तहत 14 फरवरी को सीबीएसई की अध्यक्ष अनीता करवल ने अभिभावकों के लिए एक ऑनलाइन एडवायजरी भी जारी की है। इसमें 10 महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है। विद्याथियों के हिट में khabarlive24 इन एडवायजरी की जानकारी आप तक पंहुचा रहा है। इसे सभी अभिभावक ध्यान से पढ़ें:-
परीक्षा केंद्र – परीक्षा केंद्र का स्थान व पता अच्छी तरह जांच लें। इसके लिए आप सीबीएसई के ‘exam center locator app’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्रेस कोड – नियमित विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा में शामिल होना है। साथ ही अपना स्कूल आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना जरूरी है। वहीं, प्राइवेट विद्यार्थी हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
समय – ध्यान रहे कि आप सुबह 9.45 बजे तक केंद्र पहुंच जाएं। सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्रों के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
ये जरूर ले जाएं – विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी दोबारा जांच लें कि वे अपने साथ ये चीजें परीक्षा में ले जा रहे हैं – एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर। ये सभी चीजें एक ट्रांसपैरेंट बॉक्स में होने चाहिए।
ये न ले जाएं – जरूर ध्यान रखें कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मोबाइल फोन, वॉलेट, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच जैसी कोई चीज लेकर न जाए।
चेतावनी – अभिभावक भी अपने बच्चे को जरूर समझाएं कि वह किसी गलत काम का हिस्सा न बने। परीक्षा के दौरान या इससे जुड़ी गड़बड़ी करते हुए पाए जाने पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।