नरसिंहपुर जिले के शिक्षक बोले-कोरोना की ड्यूटी करने तैयार, पर हमारी भी हैं ये 7 मांग

अध्यापक संघ ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। राज्य अध्यापक संघ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शिक्षकों की लगाई जा रही ड्यूटी का स्वागत किया है। हालाँकि संघ ने जारी सेवा के दौरान अपनी 7 मांगें भी सोमवार को प्रशासन के समक्ष रखी है। राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत जाट ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षकों कि ड्यूटी चेकपोस्ट, अस्पताल, कोरन्टाइन सेंटर आदि जगहों पर लगाईं गई है। इसमें हम सभी सहर्ष लगे हुए हैं।

ये रखी मांग

  1. ड्यूटी एक सप्ताह के लिए लगे।
  2. ड्यूटी 6 -6 या 8 -8 घंटे के लिए लगाईं जाए।
  3. ड्यूटी के समय शिक्षकों को आवश्यकतानुसार पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य सामग्री प्रदान की जाए।
  4. इस ड्यूटी को विशेष मानते हुए सर्विस बुक में इसकी एंट्री की जाए और ईएल अवकाश दिए जाएँ।
  5. दुर्भाग्यवश किसी शिक्षक/अध्यापक के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो उसके परिवार को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
  6. परिचय पात्र और आदेश की प्रति समय पर उपलब्ध कराई जाए।
  7. शिक्षक कोरोना बीमा के दायरे में नहीं है, शासन से बीमा के दायरे में लाने के लिए आग्रह किया जाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat