शुभम ने बनाई सेनिटाईजर मशीन , पुलिस कर्मियों को की भेंट

दो दिन में अपने खर्चे पर सेनिटाइजर मशीन बनाकर कसरावद थाने में लगाई

0

 खरगोन।  जिले के 30 वर्षीय युवा शुभम ने इस आपातकाल में कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों के लिए सेनिटाइजर मशीन बनाकर भेंट की है। जियोलॉजी में एमएससी शुभम ने लोगों की सेवा में अपनी परवाह किए बिना लगातार काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सेनिटाइजर मशीन बनाने की सोची। शुभम ने बिना किसी सहयोग के दो दिन में अपने खर्चे पर सेनिटाइजर मशीन बनाकर कसरावद थाने में लगवा दी। शुभम बताते है कि हरी नेट का एक छोटा सा चेंबर बनाया जहां से सेनिटाइज होने के लिए व्यक्ति को गुजरना होता है। मात्र 5 सेकंड उस चेंबर में रूककर अपने हाथ, मुंह व कमर के साथ निचले हिस्से को भी सेनिटाइज कर सकते है। शुभम कहते है कि 10 लीटर पानी में लगभग 40 से 50 व्यक्ति आसानी से अपने आप को सेनिटाइज कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat