चांवरपाठा ब्लांक में गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

0

 नरसिंहपुर। पेयजल स्वच्छता एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान पहल के अंतर्गत गत रविवार को नई दिल्ली के राजघाट पर ‘‘राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र की स्थापना की गई । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए उद्वबोधन को चांवरपाठा मैं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा डिजिटल माध्यम से सुना गया । नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक प्रणीत वालाजी सांगवीकर ने बताया कि इसके अलावा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय तिवारी द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि चांवरपाठा ब्लांक में एक सप्ताह युवा मंडलों के द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक, गांव में सार्वजनिक इमारतों साफ-सफाई, गांव में श्रमदान, वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, एवं स्वतंत्रता दिवस पर ओ.डी.एफ. प्लस घोषणा के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat