इंदौर से बाइक पर निकले, तीन जिलों की पुलिस को चकमा दिया, लेकिन नरसिंहपुर की सीमा में पकड़ाए
साईंखेड़ा पुलिस ने दर्ज किया मामला
नरसिंहपुर। रेड जोन कोरोना संक्रमित जिले इंदौर से गुपचुप तरीके से बाइक पर सवार होकर निकले दो युवा इंदौर, भोपाल, रायसेन की पुलिस को चकमा देने में तो कामयाब रहे, लेकिन नरसिंहपुर की सीमा पर उनकी दाल नहीं गली। आखिरकार उनका सफर ख़त्म हुआ और उनपर मामला दर्ज कर जिले की पुलिस ने दोनों को कोरन्टाइन सेंटर भेज दिया। ये घटनाक्रम सोमवार रात का है।
जानकारी के अनुसार दिनेश नाथ पिता रामभरोसे और मनीष पिता मोतीनाथ क्रमशः तेंदूखेड़ा और गोटेगांव जाने के लिए इंदौर से बाइक पर सवार होकर गुपचुप तरीके से निकले थे। साईंखेड़ा में पहुँचने पर यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होने इंदौर से आना क़ुबूल कर लिया। दोनों के पास जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने बाइक जब्त कर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 188 , 168 , 270 , 34 के तहत अपराध कायम कर इन्हें चेकपोस्ट पर ही संस्थागत कोरन्टाइन किया है।