सुबह 2 संक्रमितों के बाद जबलपुर में देर रात फिर 3 नए मरीजों की पुष्टि
संख्या बढ़कर अब 109
जबलपुर। आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज सागर से आज मंगलवार की रात मिली 165 सेम्पल की रिपोर्ट्स में तीन व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । तीनों के सेम्पल सागर मेडिकल कॉलेज परीक्षण हेतु भेजे गये थे । ये तीनों एक ही परिवार के हैं और ओमती क्षेत्र के अंतर्गत हितकारिणी महिला महाविद्यालय के सामने स्थित राशिद मस्जिद के समीप रहने वाले हैं । इनमें अब्दुल बाकी खान उम्र 56 बर्ष, श्रीमती नाज खान उम्र 50 बर्ष और शाहबाज मोहम्मद खान उम्र 25 बर्ष शामिल हैं । तीनों पूर्व में संक्रमित पाये गये बंटी खान के सम्पर्क में आने वालों में हैं और होम क्वारेन्टीन में थे । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 109 हो गई है । मंगलवार की रात प्राप्त हुई 165 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में सागर मेडिकल कॉलेज की 91 और आईसीएमआर लैब की 74 सेम्पल की रिपोर्ट्स शामिल है । आईसीएमआर से मिली सभी 74 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स निगेटिव हैं ।
इसके पूर्व मंगलवार सुबह दो मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें शंकर नगर माढ़ोताल निवासी छह बर्षीय ईशान काछी एवं दरहाई सराफा निवासी 50 बर्षीय ज्योति राठौर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । कोरोना से जबलपुर में अब तक दो मृत्यु दर्ज की गई है । इनमें स्व. शायदा बेगम और स्व. समसुन्निशा शामिल हैं ।