छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में गोटमार मेला सांकेतिक रूप से मनाने का निर्णय
छिंदवाड़ा । जिले के पांढुर्णा नगर की आम जनता ने इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में हर संभव उपाय करने का दृढ़ संकल्प लिया है तथा उनका यह संकल्प आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में इंदिरा मंगल भवन पांढुर्णा में आयोजित शांति समिति की बैठक में देखने को मिला । इस बैठक में आम सहमति से सार्वजनिक रूप ये यह निर्णय लिया गया कि गोटमार मेले के दौरान लगने वाले बाजार और अन्य सभी गतिविधियां स्थगित रहेगी। गोटमार मेले के आयोजन में सावरगांव स्थित राधेश्याम कावले के मकान में झंडे का पूजन होगा और पांच लोग आपसी सहमति से इस झंडे को माँ चंडिका देवी के मंदिर में लाकर चढ़ा देगे तथा मंदिर में सीमित लोगों की उपस्थिति में पूजन और आरती के साथ प्रात: 10 बजे गोटमार मेले का समापन हो जायेगा । पोला का त्यौहार भी सभी लोग स्वेच्छा से घर पर रहकर ही मनायेंगे ।
बैठक में डॉ.रामभाउ मेटांगले ने कहा कि गोटमार मेला पांढुर्णा की आन, बान, शान है, किंतु कोविड-19 के साथ ही समय और परिस्थिति को देखते हुये इस वर्ष गोटमार मेला स्थगित रखा जाये । संजय काले ने कहा कि गोटमार मेला होने पर अन्य शहर के लोग उपस्थित हो सकते है जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है, इसलिये इस वर्ष गोटमार मेला स्थगित रखा जाना चाहिये ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने प्रारंभ में गोटमार मेला समिति के सदस्यों से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये 18 अगस्त को पोला पर्व और 19 अगस्त को गोटमार मेला के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये । उन्होंने नागरिकों से प्राप्त सुझावों का स्वागत करते हुये कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में भुजलिया, रक्षाबंधन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम घर पर रहकर ही सांकेतिक रूप ये मनाये गये है तथा पोला और गोटमार मेला भी सार्वजनिक रूप से नहीं मनाकर घर पर रहकर ही मनाने का आपका निर्णय स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्यों को वॉलिन्टियर बनने की जिम्मेदारी दी जा रही है और परिचय पत्र भी दिये जायेंगे जो सांकेतिक रूप से पूजा अर्चना के बाद झंडा माँ चंडिका देवी के मंदिर में पहुंचायेंगे तथा मंदिर में पूजा कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि बाहरी गांव से आने वाले व्यक्तियों के लिये पांढुर्णा के चारों ओर की सीमायें सील की जायेगी और पुलिस बल लगाया जायेगा । सभी नागरिक घर पर ही पूजा करेंगे और सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे ।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुये जिला आपदा प्रबंधन समूह और जिला शांति समिति की बैठक में जिले में पोला, तीजा, गणेश चतुर्थी, गणेश विसर्जन, मोहर्रम आदि सभी त्यौहार घर पर ही रहकर मनाने का निर्णय लिया गया है तथा आज इस बैठक में आपके द्वारा पोला और गोटमार मेला सार्वजनिक रूप से न मनाते हुये घर पर ही रहकर मनाने का जो निर्णय आपने लिया है प्रशासन इस निर्णय का स्वागत करता है । हमने भुजलिया, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और अन्य त्यौहार जिस तरह घर पर ही रहकर शांतिपूर्ण ढंग से सांकेतिक रूप से मनाये है, उसी प्रकार पोला, तीजा, गणेश उत्सव, मोहर्रम, गोटमार मेला और अन्य धार्मिक त्यौहार घर पर रहकर ही मनायें जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके और हमारे समक्ष हॉटस्पॉट बनने की स्थिति नहीं आये । उन्होंने कहा कि पांढुर्णा और सावरगांव के दोनों पक्ष के लोग आपसी सहमति शांतिपूर्वक पूजा अर्चना कर झंडा माँ चंडिका देवी के मंदिर में पहुंचायें । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम.सुश्री मेघा शर्मा, तहसीलदार श्री मनोज चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारी, नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदगण, गणमान्य नागरिक तथा पांढुर्णा और सावरगांव मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे ।