प्रशासनिक जांच रिपोर्ट सौंपी, अब तकनीकी अधिकारी बतायेंगे पुल सच्चाई
नलकूप कॉलोनी में रातो रात निजी स्तर पर हुए निर्माण का मामला
नरसिंहपुर। सींगरी नदी पर बने बहुचर्चित अवैध पुल के मामले में जिला प्रशासन की और से सभी जांच रिपोर्ट्स हाई कोर्ट को सौंप दी गयी हैं। अब तकनीकी अधिकारी द्वारा पुल की सच्चाई बताना शेष रह गया है। जल्द ही कलेक्टर दीपक सक्सेना लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के माध्यम से हाई कोर्ट में तकनीकी जवाब पेश कराएँगे। हाई कोर्ट में अवैध पुल की सुनवाई के लिए कंप्यूटर जनरेटेड टेंटेटिव तिथि 30 जून 2020 हो
गयी है। विधि विशेषज्ञों की मानें तो ये चूक सुधारी जा सकती है और यदि प्रशासन अपना जवाब प्रस्तुत करता है तो मामले की सुनवाई टेंटेटिव तिथि 30 जून के पूर्व भी हो सकती है।