नरसिंहपुर। रबी विपणन वर्ष 2020- 21 में प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिए किसानों को प्रतिदिन अधिक संख्या में एसएमएस भेजने और शनिवार को भी चना एवं मसूर की खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्रों को खोलने के निर्देश जारी किये गये हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने जानकारी दी है कि अब तक जिले में बहुत कम किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय के लिए चना एवं मसूर लाई गई है। जिले में अभी प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के लिए औसतन 6 किसानों को प्रतिदिन एसएमएस किये गये हैं। उप संचालक कृषि ने एसएमएस की संख्या बढ़ाने और शनिवार को भी उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक और जिला विपणन अधिकारी को कहा है। अब प्रतिदिन चना के लिए 40 किसानों को और मसूर के लिए 15 किसानों को एसएमएस करने के लिए कहा गया है, जिससे समय सीमा में खरीदी कार्य पूर्ण हो सके।