नरसिंहपुरः सरेराह युवक के साथ मारपीट करने वाले चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, करेली पुलिस ने की कार्रवाई

0

नरसिंहपुर। करेली पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। घटना रविवार शाम की बताई गई है।जिसमेें युवक को चार लोगों ने सड़क पर सरेराह गैस सिलिंडर वाली सटक से बेरहमी से मारपीट की। जमकर लात-घूसें चलाए। सोमवार को घायल द्वारा एसपी अमित कुमार से की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिख रहा है कि बाइक पर बैठे युवक को घसीटकर अराजक तत्व सड़क पर गिरा देते हैं। गालीगलौच करते हुए युवक के साथ एलपीजी सिलेंडर में लगने वाली सटक से बुरी तरह मारपीट की जाती है। यह वीडियो 25 अगस्त का बताया गया है। इस घटना की शिकायत रमखिया, करेली निवासी नीलेश पिता कालूराम साहू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। रमखिरिया निवासी व वर्तमान में करेली के गणेश वार्ड में निवासरत नीलेश साहू ने बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे वह प्रिंस ढाबा के पास पान ठेला में सुरजीत को पैसे देने गया था। सुरजीत पान ठेला में नहीं मिला तो उसने ढाबा के काउंटर में बैठे हरिओम के रिश्तेदार को पैसे दे दिए। इसी दौरान ढाबा में रमखिरिया के अभिषेक उर्फ दीपू शर्मा और उसके साथी गुल्टू शर्मा, हेमंत शर्मा और बटेसरा का सच्चू उर्फ सचिन मालवीय आए। चारों ने उससे शराब पीने के लिए पांच सौ रुपए मांगे। पैसे देने से मना करने पर उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। उन्हें रोकने पर दीपू व गुल्टू शर्मा ने बेल्ट से और हेमंत से लाठी व सच्चू ने सटक से मारना शुरू कर दिया। वह बचते हुए गन्ने के खेत में छिप गया तो वहां भी ये लोग आए और मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे पीठ, सिर, ओंठ और दोनों हाथ-पैर में चोटें आईं हैं। ये सभी उसे पकड़कर रमखिरिया गांव आ गए और यहां भी मारपीट की। चारों ने जाते.जाते उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना को चाची सुषमा साहू और भाई कमलेश साहू ने देखा है। इस दौरान किसी अज्ञात ने डायल 100 को सूचना दे दी। मौके पर आई पुलिस ने उसे करेली अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे नरसिंहपुर रेफर किया गया। एसपी ने शिकायत के बाद आरोपी रमखिरिया निवासी अभिषेक उर्फ दीपू शर्मा, गुल्टू शर्मा, हेमंत शर्मा और बटेसरा गांव निवासी सच्चू उर्फ सचिन मालवीय के विरुद्ध बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किए हैं।पुलिस विवेचना में यह बात भी निकलकर आई है कि घायल और आरोपी युवकों के बीच वर्ष 2023 में भी मारपीट हुई थी। घायल का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat