ट्राय स्कूटर से मिलेगी दिव्यांगों को आवागमन में सुविधा- एनपी प्रजापति
नरसिंहपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने मंगलवार को 5 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राय स्कूटर एक्टिवा प्रदान की। इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि इन वाहनों के जरिए दिव्यांग हितग्राहियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और उन्हें कहीं आने-जाने किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दिव्यांग लोगों के प्रति समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह उनके प्रति सहानुभूति रखे और उन्हें आपेक्षित सहयोग करें। जिससे वह किसी भी स्थिति में अपने आप को असहाय और कमजोर महसूस न कर सकें। उन्होंने सभी हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उन्हें हर जरुरी सहायता उपलब्ध कराने प्रयास किया जाएगा। एड. अरुण गुप्ता ने बताया कि विधायक निधि से प्रदाय की गई प्रत्येक गाड़ी की कीमत करीब 85 हजार रुपये है साथ ही सभी वाहनों का 5 वर्ष का बीमा भी है। कार्यक्रम में हितग्राही ग्राम ठेमी निवासी प्रमोद जैन, ग्राम कोदरासखुर्द निवासी अचरज यादव, ग्राम पाला से मनोज यादव, ग्राम सिमरीबड़ी से गोधन खान एवं महेश रैकवार को लाभाविंत किया गया। जिन्होंने ट्राय स्कूटर मिलने पर खुशी जताई और श्री प्रजापति के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डॉ. संजीव चांदोरकर, चंद्रशेखर साहू, प्रीतिराज प्रजापति, गोपाल सिंह ठेमी, भगवानदास मिश्रा, उत्तम ठाकुर, शंकर गोल्हानी, आशीष राय, प्रदीप साहू, नरेंद्र राजपूत, नरेंद्र अवस्थी, सुधीर लूनावत, विजय आजाद, पुनीत त्रिवेदी, मनीष साहू, प्रतीक नेमा, नितिन ठाकुर, चंदन चौधरी, शंकर साहू आदि की उपस्थिति रही।