धार्मिक कार्यो एवं त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगें, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर। आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, मोहर्रम आदि को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को आयोजित की गई।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि कोविड- 19 के संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी धार्मिक कार्य/ त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं किया जायेगा। कोई भी धार्मिक जुलूस या रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी एवं ताजिए आदि स्थापित नहीं किए जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि जिले में धारा- 144 प्रभावशील है। धार्मिक कार्य/ त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर न करें तथा न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली, चल समारोह निकाले। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी, ताजिये स्थापित नहीं करें। किसी प्रकार का पंडाल, टेन्ट, शामियाना नहीं लगायें।