उफनाई नर्मदा नदी, घाटों से लगे गांवों में मुनादी
नरसिंहपुर। जिले में बारिश का दौर जारी है वहीं बरगी ने भी 13 स्पिल गेट औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए है। जिससे करीब 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी के गेट खुलने की सूचना आने के बाद जिले में नर्मदा से लगे गांवों में प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने मुनादी कराई जा रही है। मंगलवार की दोपहर गेट खुलने से देर रात तक नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा। वहीं जिले में कुछ दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण नर्मदा पहले से ही उफान पर है और जिले की अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ग्राम कोटवारों को निर्देश दिए है कि वह नर्मदा से लगे गांवों में मुनादी करें कि कोई भी घाट पर न रहे और सर्तक रहे। बरमान रेतघाट का काफी हिस्सा डूब चुका है और सीढ़ी घाट तक पानी फैल रहा है।