हम इतना सामर्थ्य रखते हैं कि अवैध रेत खनन बंद करा दें: विधायक संजय शर्मा
नरसिंहपुर। जिले की रेत खदानों में प्रतिबंध के बाद भी अवैध खनन जमकर हो रहा है। इसकी जानकारी खनिज अधिकारियों को देने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। बेकसूर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। भविष्य में किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। जनता जिस दिन कहेगी हम अवैध खननकर्ताओं को जिले से खदेड़ देंगे।ये बात तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने नदी घाटों पर पोकलेन मशीनें लगाकर दिन-रात हो रहे रेत के अवैध खनन और परिवहन के विरोध में कही। श्री शर्मा ने मीडियाकर्मियों से मुलाकात में कहा कि गाडरवारा तहसील के अंतर्गत जिस तरह से दिनदहाड़े रेत का खनन किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। बाहरी लोग जिले में आकर दहशत का माहौल निर्मित कर रहे हैं। आए दिन गोलियां चल रहीं हैं, अवैध खनन पर रोक लगाने के बजाय जिला प्रशासन के अधिकारी माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि सुबह से शाम और शाम से सुबह नहीं हो पाएगी, हम इतना सामर्थ्य रखते हैं कि अवैध खनन बंद करा दें। चूंकि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं, इसलिए जिला प्रशासन से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि अवैध खनन को रोका जाए। जिस दिन जनता चाहेगी हम बिना देर किए अवैध खनन करने वालों को जिले से बाहर कर देंगे। विदित हो कि गाडरवारा तहसील के अंतर्गत शक्कर, दुधि नदी के विभिन्न् घाटों, संसारखेड़ा समेत नर्मदा के विभिन्न् घाटों पर मशीनें लगाकर रेत का अवैध खनन हो रहा है। सैकड़ों डंपर रेत का परिवहन कर रहे हैं, लेकिन इनकी जांच के बजाय खनिज विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इसी के चलते कुछ दिन पहले ही अवैध खनन को लेकर जिला खनिज अधिकारी की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर मंे भी की जा चुकी है।