कुत्ते के काटने की वजह से एक की मौत, आवारा कुत्तों का आतंक
नरसिंहपुर। कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति के मौत की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में मृतक के पिता तुलसीराम पटैल ने बताया की मेरा पुत्र खीर सागर उम्र 32 वर्ष निवासी डूंढ़ी पिंडरई को एक माह पूर्व कुत्ते ने काटा था उसका इलाज जिला चिकित्सालय में करवाया गया किन्तु उसे वहां आराम न मिलने की वजह से परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में दिखाया जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज में ले जाने की चिकित्सकों द्वारा सलाह दी गई, जबलपुर पहंुचने के पूर्व ही उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। वापिस जब उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर उसका शव परिजनों को सौप दिया गया। सुबह उसका अंतिम संस्कार ग्राम डूंढी पिंडरई में किया गया। सिविल सर्जन से जब इस सारे मामले की बात की गई तो उन्होने अनभिज्ञता जाहिर की और मीटिंग में जाने की बात कह कर फोन काट दिया। मृतक को रेबीज का इंजेक्शन लगा की नहीं और मृतक का पोस्टमार्टम हुआ की नहीं इसकी जानकारी देना भी उचित नहीं समझा।
रेबीज के इंजेक्शन की कमी
विदित हो की जिला मुख्यालय पर पिछले दिनो रेबीज के इंजेक्शन न होने का मामला काफी चर्चाओं में रहा था। उसके बाद जब रेबीज के इंजेक्शन अस्पताल में ना होने की खबर अखबारों में प्रकाशित हुई थी तब आनन फानन रेबीज के इंजेक्शनों की व्यवस्था की गई थी।
नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हुआ है ये कुत्ते कभी भी कहीं से निकलकर राह चलते लोगों को क्षति पहुंचाने से नहीं चूकते, अभी लाॅक डाउन के चलते लोग अपने घरों पर है और शहर की सड़के सूनी रहती हैं, ऐसे किसी आवश्यक कार्य से यदि किसी व्यक्ति को बाहर निकलना पड़ता है तो झुंड के झुंड में ये कुत्ते आक्रमक रूप से उस इंसान पर हमला कर देते हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा ऐसे आवारा कुत्तों को ना पकड़ना लोगों के लिए परेशानी का सबब तो बना ही है साथ ही साथ लोग आतंकित भी हैं, की कब कहां से आकर कुत्तों के द्वारा आक्रमण कर दिया जाये कुत्तों के काटने से हो रही घटनाओं में इजाफा हो रहा हैं। कभी कभार नगरपालिका की हाका गैंग शहर में घूमते आवार मवेशियों को पकड़ने की कवायद जरूर करती है किन्तु महज औपचारिकताओं के अलावा वह कुछ नही होती।
सामान्य तौर पर जब नागरिकों की शिकायत आती है तो हम तुरंत कार्यवाही करते हैं। जैसे कहीं कोई कुत्ता पागल हो गया या कोई मवेषी शहर में धमाचैकड़ी मचा रहा है तो हमारा स्टाफ वहां तुरंत पहुंचकर कार्यवाही करता है। अवारा कुत्तों से परेशानी की यह बात संज्ञान में लाये हैं जल्द ही हांका गेंग को उन्हे पकड़ने की निर्देष देता हूं।
के.एस. ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी