राज्य सभा सांसद  कैलाश सोनी ने प्रवासी मजदूरों को किया भोजन वितरित

0

नरसिंहपुर,  राज्य शासन के निर्देशानुसार सुदूर स्थानों से अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन के समन्वय से विभिन्न मार्गों पर समुचित प्रबंध किये गये हैं। जिले में मुख्य सड़कों/ नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूरों के अल्प विश्राम के लिए विभिन्न प्वाइंट्स बनाये गये हैं। अल्प विश्राम स्थल पर भोजन- पानी, स्वल्पाहार, साबुन- पानी, सेनिटाईजेशन, मास्क, छाया का समुचित प्रबंध किया गया है। इन स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। अल्प विश्राम स्थल से जिले की सीमा तक प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए वाहनों की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है। इस कार्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

इसी क्रम में राज्य सभा सांसद  कैलाश सोनी ने बचई में प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेटों का नि:शुल्क वितरण शुक्रवार को किया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को नवीन चप्पलें भी प्रदान की। नेशनल हाईवे पर बचई में बनाये गये अल्प विश्राम स्थल नि:शुल्क भोजन केन्द्र का संचालन बुधवार 13 मई से किया जा रहा है। यहां पर पैदल जाने वाले प्रवासी मजदूरों को जिले की सीमा तक छोड़ने के लिए वाहन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गई है। इस भोजन केन्द्र का संचालन जिला प्रशासन और गिरिराज एसोसिएट नरसिंहपुर के समन्वय से किया जा रहा है। इस केन्द्र में प्रतिदिन करीब 400 से 500 प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेटों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों के लिए नई चप्पलें भी प्रदान की जा रही हैं। यहां पैदल, साईकिल या अन्य साधनों से अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए पीने के पानी और छाया के समुचित प्रबंध किये गये हैं।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, अर्जुन सिंह राजपूत,  कमलेश पटैल,  कमल सिंह जाट, पटवारी  राहुल राजपूत आदि मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat