दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित
नरसिंहपुर।पिछले दो दिनों से अनवरत् हो रही बरसात थमने का नाम नहीं ले रही। कल रात से मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से मुख्यालय की कुछ कालोनियों में पानी भर गया है। लोगें को आवाजाही के लिए रेन कोट, छाता का लेना पड़ रहा है। मुख्यालय में यादव कालोनी, गोकुल नगर आदि कालोनियों में घुटने-घुटने तक सड़क पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़को पर भरा पानी
शहर की कुछ कालोनी में पानी की निकासी न होने की वजह से पानी सड़कों पर जमा हो गया है। जिससे रास्ते पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। ऐसी स्थिति में कालोनी के रहवासियों के लिए बाहर निकलना परेशानी का सबब बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जमा हुआ पानी पलटकर घरों में भी घुसने लगा है घरों में लोग पानी को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत् हैं।
बच्चों ने बहाई कागज की नाव
कालोनी में जमा हुए पानी भले ही लोगों के लिए भले ही परेशानी पैदा कर रहा हो, किन्तु ऐसे में मासूम बच्चे भरे पानी में कागज की नाव बनाकर मौसम का आनंद लेने में मशगूल रहे। कागज की नाव पानी में चलाते हुए बच्चे नाचते कूदते हुए बारिश का लुत्फ उठाते नजर आये।