अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर व एसपी ने किया भ्रमण, राहत व बचाव कार्यों का लिया जायजा

0

नरसिंहपुर।  जिले के अतिवृष्टि व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राहत और बचाव के कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं एसपी गाडरवारा और ग्राम बगदरा पहुंचे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शक्कर नदी के निचले इलाके में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बगदरा पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में लगी टीम के कार्यो की सराहना की और हौसलाअफजाई की। उन्होंने इसी तरह काम में जुटे रहने की बात कही। कलेक्टर ने रेसक्यू किये गये लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनके आवास, भोजन पैकेट व पीने के पानी के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव के कार्यों में मुस्तैदी से कोई कमी नहीं रहना चाहिये।
एसडीएम  राजेश शाह ने बताया कि ग्राम बगदरा में बाढ़ में फंसे करीब दो सौ लोगों का रेसक्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। ग्राम सांगई और चिरहकला से करीब 50 लोगों को रेसक्यू किया जा रहा है। बाढ़ के कारण पेड़ों और घरों की छतों से लोगों को रेसक्यू किया गया। कीरटोला, कड़ियाटोला समेत शक्कर नदी के निचले इलाके के गांवों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रभावित लोगों के लिये राहत शिविरों में खाने- पीने और आवास के समुचित प्रबंध किये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat