अंतिम संस्कार में पहुंचे 100 से ज्यादा लोग, अपर कलेक्टर ने दिए एसडीएम को पड़ताल के निर्देश

0
 नरसिंहपुर। बरहटा गांव में सोमवार को नियमों को ताक पर रखकर मुक्तिधाम में दर्जनों लोग असुरक्षित रूप से अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल हो गए। हैरत की बात ये रही कि जमघट की जानकारी होने के बावजूद ग्राम कोटवार और पंचायत पदाधिकारियों ने ये बात अफसरों को नहीं बताई। वहीं घटना स्थल पर मौजूद एक जागरूक व्यक्ति ने इस संबंध में मुंगवानी थाने में फोन भी लगाया लेकिन वह उठा नहीं। बताया जाता है कि बरहटा गांव में सोमवार सुबह स्थानीय घुल्लू यादव का निधन हो गया था। इसकी सूचना पाकर आसपास के गांवों से नहर, खेतों-खेत करीब 90-100 लोग मुक्तिधाम पहुंच गए। इनमें से कई लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। फिजिकल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज ही नहीं बची थी। इस बात की जानकारी होने पर अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर ने एसडीएम गोटेगांव को अंतिम संस्कार में जमघट लगाने वालों की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाम सामने आने पर जमघट लगाने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat