जिले की मंडियों में रहेगा 3 से 5 सितंबर तक कामकाज बंद
नरसिंहपुर। विभिन्न् शुल्कों व अन्य मांगों को लेकर जिला अनाज दलहन, तिलहन व दाल उत्पादक व्यापारी संघ ने 3 से 5 सितंबर तक प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंडियों में कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा लागू द फार्म्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश को लेकर जिला अनाज दलहन, तिलहन व दाल उत्पादक व्यापारी संघ ने रोष जताया है।
संघ के जिला महामंत्री ताराचंद शाह ने बताया कि केंद्र सरकार के इस अध्यादेश से प्रदेश की कृषि उपज मंडियों का कारोबार प्रभावित होने लगा है। बेनामी व्यापार में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मंडी के बाहर मंडी फीस, निराश्रित शुल्क, मंडी लाइसेंस आदि समाप्त कर दिया है। मंडी परिसर में मंडी अधिनियम लागू है, जिससे व्यापार में असंतुलन हो गया है। इस संबंध में सकल अनाज, दलहन-तिलहन, दाल उत्पादक संघ ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 14 अगस्त को ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें केंद्रीय अध्यादेश के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के साथ मंडी की फीस दर 50 पैसा, अनुज्ञा पत्र, निराश्रित शुल्क समाप्त करने, मंडी लाइसेंस फीस न्यूनतम रख अवधि आजीवन करने, कृषकों को भुगतान, मंडी भुगतान सुनिश्चित करने, मंडी में बनी गोदामें व्यापारियों को उचित किराए पर देने आदि की मांग की गई थी। बावजूद इसके सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया। इसके विरोध में व्यापारियों ने तीन दिन तक कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है।