नरसिंहपुर: हार्ट अटैक से राजकोट ट्रेन के गार्ड की मौत

0

 

नरसिंहपुर। जबलपुर से वेरावल के लिए राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड रजनीश शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन की है। 

स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर वेरावल जा रही ट्रेन 11464 नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। दो मिनट के स्थानक के बाद जब कंट्रोल रूम ने सिग्नल दिया तो काफी देर तक गार्ड ने इंजन ड्राइवर को हरी झंडी नहीं दिखाई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने जब वॉकी-टॉकी से संपर्क किया तो गार्ड रजनीश शर्मा (58) ने बताया कि उन्हें सीने में तकलीफ हो रही है। तत्काल श्री जाट ने आरपीएफ-जीआरपी समेत रेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरआर कुरर्े को सूचित किया। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचकर चिकित्सक समेत आरपीएफ के एसआई रजनीश नामदेव, बीपी मेहरा व स्टाफ ने गार्ड रजनीश शमर को सीपीआर दिया गया, पंपिंग भी की। तत्काल ही गार्ड को छिंदवाड़ा रोड सि्थत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। गार्ड रजनीश शमर को कारि्डयक अरेस्ट आना बताया गया है। घटना की सूचना रेल मंडल जबलपुर के अधिकारियों और मृतक के परिजनों को दी गई। अन्य गार्ड डीएस पटेल ट्रेन को लेकर रवाना हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat