एसडीएम के बिगड़े बोल, ये कोविड सेंटर है तुम्हारे बाप का घर नहीं, एसडीएम बोले ऐसी कोई बात नही

0

 नरसिंहपुर। पीजी कालेज में कोविड मरीजों से एक अधिकारी द्वारा अशिष्टता से बात करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीजी कालेज में कोविड मरीजों के लिए सेंटर बनाया गया है। बताया गया है कि आज सुबह किसी कोविड मरीज द्वारा कोविड सेंटर पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई तो उन्होने उल्टा मरीज को डांटते हुए कहा कि ‘ये कोविड सेंटर है, तुम्हारे बाप का घर नहीं’। जो व्यवस्थाएं है उन्हीं में रहो।

वहीं इस संबंध में जब एसडीएम से मोबाइल पर चर्चा की गई तो उन्होने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। मैं वहां व्यव्स्थाओं का जायजा ही लेने गया था। एक कोविड मरीज ने उसके कमरे के पंखा न चलने की शिकायत की तो मैने वहां उपस्थित स्टाफ को ठीक करने की बात कही। समझ नही आ रहा ये बात कहा से ऐसी आ गई। मुझे जब सुबह काॅल आया कि कोविड सेंटर में पानी नहीं है तो ड्रायवर नहीं था मैं कोविड सेंटर अपनी गाड़ी स्वयं ड्राइव करते हुए कोविड सेंटर पहँुचा। मेरे द्वारा किसी भी मरीज के साथ ऐसी कोई बात नहीं कि वहां मौजूद सारा स्टाफ इसका गवाह है। इस कोरोना काल में हम लगातार लोगों की समस्याओं को तत्परता से निपटाने में लगे हुए हैं। ऐसी अर्मायदित भाषा का उपयोग कभी नहीं कर सकता। ये अनावश्यक बात क्या पता कहां से सामने आई। ऐसी कोई बात नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat