नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फुट ऊंचाई पर लहराएगा 20 मीटर लंबा तिरंगा
नरसिंहपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फुट ऊंचाई पर 20 मीटर का तिरंगा लहराया। इसे शहरवासी दूर से भी देख सकेंगे। तिरंगा स्थापना के लिए सोमवार दोपहर स्टेशन परिसर में भूमिपूजन कराया गया। नरसिंहपुर स्टेशन प्रबंधक श्री सोनकर ने बताया कि अब तक राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा झंडा की स्थाई स्थापना महानगरीय रेलवे स्टेशनों पर ही की गई है। इसके लिए रेलवे बोर्ड नई दिल्ली और रेल मंडल जबलपुर द्वारा पूर्व निर्धारित पॉलिसी है। इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रियों के मन में देशभक्ति के भाव को जगाने के साथ ही ये अहसास कराना है कि ट्रेनों-प्लेटफॉर्मों पर मौजूद संपत्ति की रक्षा करना उनका कर्तव्य है। इसी तारतम्य में नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर मुख्य द्वार के पास स्थान चयनित किया गया है। इस स्थान पर 100 फुट का पोल स्थापित कराया जाएगा। इस पर 20 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लहराएगा। इस मौके पर आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल झा, आईओडल्यू से श्री सुभाष, स्टेशन थाना प्रभारी महेश सुनैया, एएसआई श्री तोमर व टिकट कलेक्टर जितेंद्र मौजूद रहे।