करेली के पत्रकारों ने स्वास्थ्यकर्मियों को भेंट की पीपीई किट
नरसिंहपुर। कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं की वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर रविवार की शाम को शहर के पत्रकारों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां के डॉक्टर्स व स्टॉफ के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पीपीई किट्स भेंट की है। स्वास्थ्यकर्मियों को प्रदान की गईं ये वे किट हैं जो पत्रकारों को इस संक्रमण से मुक्त रखे जाने के लिए पिछले दिनों नरसिंहपुर विधायक जालम सिह पटैल ने उन्हें रेस्ट हाउस में प्रदान की थी। पत्रकारों का कहना था कि इस किट की जरूरत देवदूत की तरह मानव सेवा कर रहे इन डॉक्टर्स व स्टॉफ के जीवन को सर्वाधिक है। सभी ने स्थानीय स्वस्थ्य कंेद्र करेली पहुंचकर सभी ने अपनी अपनी पीपीई किट्स डॉक्टर्स व स्टॉफ को भेंट कर दी गईं। आपको बता दें कि इन किट्स को अभी तक पत्रकारों ने उपयोग में नही लाया गया था और सुरक्षित रखी हुईं थीं। गौरतलब है कि जिले में शनिवार एवं रविवार को लगातार दो दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव सामने आने के वाद क्षेत्र में इन डॉक्टर्स की भूमिका और बढ़ गई है। पीपीई किटस सौंपने के दौरान विवेक खासकलम, भागीरथ तिवारी, आशीष अग्रवाल, मनीष सोनी, अंशुल शर्मा, आशीष नेमा, यदुनंदन सुदगैया सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।