जिला एवं सत्र न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 15 प्रकरण हुए निराकृत
जबलपुर। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला एवं सत्र न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित न्यायदान के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को अजय कुमार सिंह 14वें अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा अधिकरण द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग तकनीक के माध्यम से नेशनल इंश्योरेंश कंपनी से संबंधित 15 प्रकरणों में उभयपक्ष की सहमति से राजीनामा के आधार पर मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों में अवार्ड पारित करते हुए उनका निराकरण किया गया।
इन प्रकरणों में आवेदकगण की ओर से अधिवक्ता विनय शिवहरे द्वारा आवेदकगण का पक्ष प्रस्तुत किया गया तथा प्रकरणों के निराकरण में बीमा कंपनी की ओर से उपस्थित अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण की विशेष भूमिका रही। इस प्रकार वीडियो कांफ्रेसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रकरणों के निराकरण किये जाने से पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय प्राप्त हो रहा है।