प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आँगनवाड़ियों में होगा दुग्ध वितरण

प्रदेश में 16 सितम्बर से जनकल्याण पखवाड़ा

0

  प्रदेश में 16 सितम्बर से जनकल्याण के कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ हो रही है। यह श्रृंखला पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितम्बर तक निरंतर चलेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 16 सितम्बर को मध्यप्रदेश के करीब 37 लाख ऐसे गरीब भाई-बहनों को राशन का वितरण शुरु किया जा रहा है, जिनके पास पात्रता पर्ची नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्म दिवस है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सदैव गरीब वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी है। इस नाते उनके जन्म दिवस पर प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार के साथ ही दूध का वितरण भी प्रारंभ किया जा रहा है।

जनकल्याण कार्यक्रम

16 सितम्बर– पात्रता पर्ची एवं खाद्यन्न वितरण।

17 सितम्बर– आँगनवाड़ी केन्द्रों में दुग्ध वितरण आरंभ।

18 सितम्बर– फसल बीमा योजना के 4600 करोड़ रूपये किसानों के खाते में अंतरण।

19 सितम्बर– वनाधिकार पट्टों का वितरण तथा पथ विक्रेताओं ऋण राशि वितरण।

20 सितम्बर– संबल योजना के हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम।

21 सितम्बर– स्व-सहायता समूहों के खातों में 150 करोड़ रुपये जमा करना।

22 सितम्बर– मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण।

23 सितम्बर– प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड।

25 सितम्बर– बिजली बिलों में रियायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat