अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा

अधिकारियों की ली बैठक

0

नरसिंहपुर।   जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य   मोहम्मद सुलेमान ने गुरूवार को की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं इसमें कमी लाने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर  वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की ग्रोथ को कंट्रोल कर इसमें कमी लाने के लिए सभी प्रयास किये जावें। कोरोना के फैलाव को रोकने एवं इसके उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जावे। कोरोना पॉजिटिव के फर्स्ट कांटेक्ट वालों को संस्थागत कोरंटाइन किया जावे। श्री सुलेमान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कोई कमी नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के होम आइसोलेशन में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो। आरआरटी और एमएमयू टीमें समुचित ढंग से कार्य कर अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन करें। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इन टीमों, कोविड वार्ड के स्टाफ और नर्सों की ट्रेनिंग करायें। आवश्यक होने पर कोरोना मरीजों को समय पर रेफर करें।
श्री सुलेमान ने कहा कि जिला अस्पताल के कोविड वार्ड और कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जावें। यहां हाईजिनिक व्यवस्थायें रहें। समुचित साफ- सफाई और भोजन- पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। अपर मुख्य सचिव ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डॉक्टरों की ड्यूटी, जिले में बैड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम से संबंधित व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि जिले में अब तक कोविड- 19 के कुल 21 हजार 166 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 2 हजार 63 सेंपल पॉजीटिव, 18 हजार 347 नेगेटिव व 322 रिजेक्ट और 429 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में 2 हजार 63 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 1698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 12 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 353 एक्टिव केस हैं। जिले में 14 फीवर क्लीनिक संचालित हैं। जिले में ऑक्सीजन बैड जिला अस्पताल में 145, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 30, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में 10, गोटेगांव में 10 एवं तेंदूखेड़ा में 10 उपलब्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat