निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव व जीआरएस को कारण बताओ नोटिस
नरसिंहपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश ने जिले के एक ग्राम पंचायत सचिव व एक सहायक सचिव और एक ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत भैंसा के सचिव राजेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत लिलवानी के सहायक सचिव अभिषेक मिश्रा और ग्राम पंचायत ग्वारी के ग्राम रोजगार सहायक राकेश पटैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कारण बताओ नोटिस का जबाव तीन दिन के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेंदूखेड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 129 में सचिव राजेन्द्र शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 126 में सहायक सचिव अभिषेक मिश्रा और मतदान केन्द्र क्रमांक 66 में जीआरएस राकेश पटैल द्वारा इपिक से संबंधित सौंपा गया कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया था। इन सभी को नॉन स्टेंडर्ड इपिक एवं ब्लैक एंड व्हाईट फोटो को रंगीन फोटो में परिवर्तन का कार्य लंबित होने से कलर फोटो संग्रहीत कर जमा कराने के निर्देश दिये गये थे, परंतु उन्होंने यह कार्य नहीं किया। इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये।