स्वास्थ्यताज़ा खबरेंदेश डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन वेब पोर्टल, कोविड-19 की राष्ट्रीय नैदानिक रजिस्ट्री और मोबाइल स्ट्रोक यूनिट का शुभारम्भ किया डॉ. हर्षवर्धन ने आईसीएमआर के इतिहास का घटनाक्रम जारी किया By Khabar Live 24 On Sep 29, 2020 0 Share केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज आईसीएमआर के मुख्यालय का दौरा किया और आईसीएमआर की ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक घटनाक्रम जारी किया। उन्होंने आईसीएमआर की मोबाइल स्ट्रोक यूनिट और एक कोविड वैक्सीन और क्लीनिकल रजिस्ट्री पोर्टल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने की। इस अवसर पर डॉ. आर हेमलता, निदेशक, आईसीएमआर-एनआईएन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। डॉ. हर्षवर्धन ने भारत की प्रमुख अनुसंधान परिषद की 108 वर्ष की यात्रा को दर्शाते हुए आईसीएमआर के इतिहास के घटनाक्रम का अनावरण किया। 1911 में इसकी स्थापना की गयी थी और तब इसे भारतीय अनुसंधान निधि संघ (आईआरएफए) के नाम से जाना जाता था। घटनाक्रम में आईसीएमआर और उसके संस्थानों द्वारा बीमारियों पर नियंत्रण और मातृ तथा बाल स्वास्थ्य, एचआईवी, कैंसर और पोषण के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने की नीति और कार्यक्रम शामिल हैं। आईसीएमआर की स्थापना के बाद से 108 वर्ष लम्बे इतिहास घटनाक्रम के जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “आईसीएमआर ने हमेशा एक ओर जैव चिकित्सा अनुसंधान में वैज्ञानिक प्रगति की बढ़ती मांगों और स्वयं की आवश्यकता को पूरा करने का प्रयास किया है, तो दूसरी तरफ, देश की स्वास्थ्य समस्याओं का व्यावहारिक समाधान खोजा है।” उन्होंने कहा कि इस क्षण को इतिहास में याद किया जाएगा, जहां आईसीएमआर के गौरवशाली इतिहास को प्रगतिशील तरीके से प्रदर्शित किया गया है। डॉ. हर्षवर्धन ने नए प्रदर्शनी की शुरूआत करते हुए कहा, “आईसीएमआर देश में स्वास्थ्य अनुसंधान में हमेशा सबसे आगे रहा है और अब वैज्ञानिक दृढ़ता और नवाचार के माध्यम से अभूतपूर्व महामारी से निपटने में देश का नेतृत्व कर रहा है। इसने राष्ट्र के कल्याण के लिए बहुत योगदान दिया है। इस प्रदर्शनी से लोग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में आईसीएमआर और देश के योगदान को जान कर गर्व महसूस करेंगे।” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाइल स्ट्रोक यूनिट का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के प्रति लोगों की अतिसंवेदनशीलता को देखना निराशाजनक है। समय पर उपचार से मृत्यु दर को कम किया जा सकता है और लोगों को विकलांगता से बचाया जा सकता है। उन्होंने वैक्सीन पोर्टल और कोविड क्लिनिकल रजिस्ट्री पर पोर्टल भी लॉन्च किया। Dr. Harsh Vardhan launches vaccine web portalDr. Harsh Vardhan released the history of the history of ICMRnational clinical registry of Kovid-19 and mobile stroke unit 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail