कांग्रेस की चेतावनी-पीड़ितों को मुआवजा व नौकरी नहीं मिली तो आंदोलन

0

 नरसिंहपुर। चीचली थानांतर्गत हुई गैंगरेप व आत्महत्या के मामले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। कांग्रेस व बसपा के पदाधिकारियों ने इस मामले में पीड़ितों के लिए 25 लाख का मुआवजा प्रदेश सरकार से मांगा है। शनिवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांगे्रस नेता देवेंद्र पटैल गुड्डु ने मृतका के गांव पहुंचकर उसके स्वजनों से मुलाकात कर आश्वस्त किया कि न्याय की इस लड़ाई में वे उनके साथ हैं। इसके बाद श्री पटैल ने अपने साथियों सहित गाडरवारा पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि 3 दिनों तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी जब महिला को न्याय नही मिला तो उसे आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा। इन्होंने मांग की है कि संपूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। मृतका के परिजनों को तत्काल 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए व किसी एक परिजन को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। कांग्रेसजनों ने अनुसूचित जातियों के लोगों पर निरंतर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए राज्यपाल से मुख्यमंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है। एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित कार्रवाई न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलन की चेतावनी दी।
पीड़ितों से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
चीचली की घटना अति निंदनीय है इससे पूरा जिला शर्मसार हुआ है। स्थानीय पुलिस की भूमिका आश्चर्यजनक व हास्यास्पद है। भाजपा के राज में पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, उसी के चलते जिले में अपराधियों के मनोबल बढ़ चुका है। अनुसूचित जाति की महिला के साथ ऐसी हरकत की भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट न लिखा जाना, जिससे उसे आत्महत्या करना पड़ा। ऐसे में कानून व्यवस्था कहां बची। इस तरह के सवाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी ने लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि जिले एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था सख्त की जाए। पं. तिवारी ने बताया कि 4 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे जिला कांग्रेस की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल अशोक काबरा जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में घटना स्थल जाकर पीड़ितों से भेंट कर पूरी घटना के संबंध में प्रतिवेदन भेजेगा। उनके साथ जिनेश जैन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गाडरवारा, छोटे राजा कौरव चीचली ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदीप पटैल व दिग्विजय गुर्जर सदस्य जिला पंचायत, शोभा सिंघई अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, उमा कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस, राजेश मोहन शर्मा अध्यक्ष जिला सेवा दल, तिलक चौहान कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस भी साथ रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat